उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः आस्था पथ पर मनचलों की फौज से विधानसभा अध्यक्ष परेशान, कही ये बात

ऋषिकेश गंगा किनारे मनचलों की फौज से स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल तक परेशान हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा किनारे नियमित पुलिस गश्त जरूरी है.

गंगा किनारे मनचलों की फौज से विधानसभा अध्यक्ष हुए परेशान

By

Published : Nov 17, 2019, 12:40 PM IST

ऋषिकेश:आस्था पथ ऋषिकेश में मनचलों और असामाजिक तत्वों की वजह से देशी-विदेशी पर्यटकों को अक्सर परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की हीला-हवाली के कारण गंगा के किनारे मनचले और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसलिए इन इलाकों में पुलिस को नियमित गश्त करना जरूरी है.

आस्था पथ पर मनचलों से लोग परेशान.


ऋषिकेश में गंगा के किनारे पर बना 4 किलोमीटर लंबा आस्था पथ. जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए ये आकर्षण का केन्द्र हैं. आस्था के पथ पर अक्सर कुछ युवा जोड़ों और असामाजिक तत्वों के जमावड़े की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाम के समय यहां बड़ी संख्या में सीनियर सिटिजन और महिलाएं सैर के लिए आते हैं. लेकिन, प्रेमी जोड़ों के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी जोड़ों के साथ-साथ शाम ढलते ही यहां पर नशेड़ियों का भी जमावड़ा शुरू हो जाता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस को यहां पर नियमित गश्त लगानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

पढ़ेंः उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा बनी एक दिन के लिए स्कूल की प्रिंसिपल

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि वे भी गंगा किनारे नियमित रूप से सैर पर आते हैं. लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से इस इलाके में स्थानीय लोगों का घूमना दूभर हो गया है. उन्होंने बताया कि कई बार कुछ लोगों को समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन इस पर कोई असर नही हुआ. इस संबंध में पुलिस टीम को एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. जैसा कि स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां नियमित रूप से पुलिस गश्त हो, ये भी अच्छा सुझाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details