ऋषिकेश:आस्था पथ ऋषिकेश में मनचलों और असामाजिक तत्वों की वजह से देशी-विदेशी पर्यटकों को अक्सर परेशानी झेलनी पड़ती है. स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की हीला-हवाली के कारण गंगा के किनारे मनचले और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसलिए इन इलाकों में पुलिस को नियमित गश्त करना जरूरी है.
ऋषिकेश में गंगा के किनारे पर बना 4 किलोमीटर लंबा आस्था पथ. जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए ये आकर्षण का केन्द्र हैं. आस्था के पथ पर अक्सर कुछ युवा जोड़ों और असामाजिक तत्वों के जमावड़े की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाम के समय यहां बड़ी संख्या में सीनियर सिटिजन और महिलाएं सैर के लिए आते हैं. लेकिन, प्रेमी जोड़ों के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी जोड़ों के साथ-साथ शाम ढलते ही यहां पर नशेड़ियों का भी जमावड़ा शुरू हो जाता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस को यहां पर नियमित गश्त लगानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े.