ऋषिकेशःउत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. बीते दिनों आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार मामले पर गंभीर है. जल्द ही गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी बनाया जाएगा.
बता दें कि स्थाई राजधानी की मांग को लेकर इनदिनों प्रदेश में आंदोलन जारी है. कई संगठन गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों आंदोलन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को ऋषिकेश में काफी संख्या में राज्य आंदोलनकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए गिरफ्तार आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग की. साथ ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने को लेकर सरकार को पत्र भी भेजा.