उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण को जल्द बनाया जाएगा राजधानी, सरकार गंभीरः विधानसभा अध्यक्ष - उत्तराखंड न्यूज

स्थाई राजधानी गैरसैंण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार मामले पर गंभीर है. जल्द ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा.

gairsain

By

Published : Jul 13, 2019, 4:26 AM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:06 AM IST

ऋषिकेशःउत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. बीते दिनों आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार मामले पर गंभीर है. जल्द ही गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी बनाया जाएगा.

गैरसैंण को जल्द बनाया जाएगा राजधानी.

बता दें कि स्थाई राजधानी की मांग को लेकर इनदिनों प्रदेश में आंदोलन जारी है. कई संगठन गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों आंदोलन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को ऋषिकेश में काफी संख्या में राज्य आंदोलनकारी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए गिरफ्तार आंदोलनकारियों को रिहा करने की मांग की. साथ ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने को लेकर सरकार को पत्र भी भेजा.

ये भी पढ़ेंः प्रीतम ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-खनन, शराब और भू-माफियाओं की बनी कठपुतली

वहीं, उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार मामले पर गंभीर है. जल्द ही गैरसैंण को स्थाई राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही कहा कि सरकार ने पहली बार गैरसैंण में सत्र का आयोजन किया है और पहली बार बजट सत्र का आयोजन भी बीजेपी ने ही किया है. सरकार मामले पर जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेगी.

Last Updated : Jul 13, 2019, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details