ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपना दमखम लगाना शुरू कर दिया है. प्रदेश स्तर पर शुरू हुए घर-घर भाजपा, हर घर भाजपा अभियान (Har Ghar BJP and Ghar-Ghar BJP campaign) के तहत लगातार भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) अपना झंडा बुलंद किए हुए हैं. इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष प्रमेचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में व्यापारियों और आम जनता से संपर्क किया और बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाते नजर आए.
भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाते नजर आए. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (Assembly Speaker Premchand Aggarwal) ने दावा किया कि भाजपा का परचम फिर से विधानसभा चुनाव में लहराएगा. उन्होंने कहा भाजपा की नीतियों से लोग खुश हैं. जनहित में डबल इंजन की सरकार (double engine government) लगातार फैसले ले रही है. ऐसे में भाजपा के दोबारा से सत्ता में न आने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आती है.