उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल, रो पड़ा पूरा गांव

पैराट्रूपर जवान गौतम लाल (martyr gautam lal) का अलकनंदा के किनारे पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर पूरा माहौल गमगीन रहा. सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए. शहीद के अंतिम संस्कार के समय पूरा गांव रो पड़ा.

Martyr Gautam Lal
शहीद गौतम लाल

By

Published : Dec 7, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:12 PM IST

ऋषिकेश/टिहरी:नागालैंड में शहीद हुए गौतम लाल (Martyr Gautam Lal) का अलकनंदा नदी के किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए. इस मौके पर पूर्व मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि शहीद गौतम का बलिदान हमेशा याद रहेगा और गौतम लाल हम सब के दिलों में अमर रहेंगे. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि शहीद गौतम लाल के लिए मुझे बहुत दुःख है. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अस्पताल का नाम गौतम लाल के नाम पर रखा जाएगा. साथ ही शहीद सैनिकों के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.

बता दें, पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल (Martyr Gautam Lal) नागालैंड में गोलीबारी में शहीद हो गए. बीती शाम उनका पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया था. आज सुबह साढ़े साढ़े 6 बजे एम्स ऋषिकेश से उनका पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव टिहरी के नौली गांव (हिंसरियाखाल पट्टी) लिए भेजा गया था. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी.

सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल.

जब रो पड़ा पूरा गांव:शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिए गांव में भारी भीड़ उमड़ी. जैसे ही तिरंगे में लिपटा शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर गांव लाया गया तो पूरा गांव रो पड़ा. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया. शहीद गौतम लाल के लिए सभी की आंखों से आंसू निकले तो उनकी शहादत पर गर्व भी महसूस कर रहे थे. शहीद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल बोले- याद रहेगी शहादत:इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद गौतम लाल का बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड को वीरभूमि कहते हैं. जब भी देश को जरूरत होती है इस धरा के वीर जवानों ने देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश व प्रदेश शहीद गौतम लाल के परिजनों के साथ है. देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए जब कोई जवान शहीद होता है, तो दुःख तो होता है लेकिन गर्व की अनुभूति भी होती है कि भारत मां की रक्षा के लिए इस देश का प्रत्येक जवान तत्पर है.

पढ़ेंःनागालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का एक जवान शहीद, क्षेत्र में फैली शोक की लहर

बता दें कि नागालैंड में मोन जिले में हुई कथित फायरिंग के दौरान 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल शहीद (Gautam Lal Martyred in nagaland) हो गए थे. शहीद गौतम लाल सहित उनके परिवार में 5 भाई एवं 2 बहनें हैं. गौतम अपने घर के सबसे छोटा थे. गौतम लाल ने इंटर जीजीआईसी हिंसराखाल से किया था.

Last Updated : Dec 7, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details