ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र, छिद्दरवाला में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. वहीं, टीकाकरण केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 3 लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. जिससे टीकाकरण केंद्र में टीन शेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बैठने के लिए 4 बेंच लगायी जाएंगी.
विधानसभा अध्यक्ष को वैक्सीनेशन सेंटर के मेडिकल स्टाफ हेमा पंत ने जानकारी दी कि हर दिन 45 वर्ष से अधिक के ढाई सौ लोगों को टीका लगाया जा रहा है. छिद्दरवाला टीकाकरण केंद्र में चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, खैरीकला एवं साहब नगर ग्राम पंचायतों से लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री तीरथ ने किया रायपुर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण