उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष बोले- आज सदन में बहुत खल रही थी जीना की कमी

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पहले दिन की कार्यवाही के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में आज दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की बहुत कमी खली.

dehradun news
premchand agrawal

By

Published : Dec 21, 2020, 11:07 PM IST

देहरादूनः सोमवार को हुए विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद मीडिया से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज सदन के भीतर दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की कमी थी. जीना वह विधायक थे जो कि हर बार अपनी मौजूदगी को दर्शाते थे. उनकी चुप्पी को लेकर आज सदन बेहद गमगीन था. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में हुई अन्य कार्यवाही के बारे में भी बताया.

सदन की कार्यवाही की जानकारी देते प्रेमचंद अग्रवाल.

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पहले दिन की कार्यवाही के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने बताया कि, सदन के पहले दिन दिवंगत विधायकों के लिए शोक प्रस्ताव लाया गया, तो वहीं अनुपूरक बजट की मांगों को भी सदन के पटल पर रखा गया.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में गला दबाकर मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही मीडिया से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज विधानसभा के भीतर सभी लोगों को दिवंगत विधायक सुरेंद्र जीना की कमी बहुत ज्यादा खल रही थी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह आवाज जो कि हर बार विधानसभा के भीतर थोड़ी-थोड़ी देर बाद आया करती थी और लगातार विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन आवाजों को चुप कराया जाता था, लेकिन आज जब वह आवाज पूरी तरह से चुप हो गई है तो वह चुप्पी आज बेहद चुभ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details