देहरादूनः सोमवार को हुए विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के बाद मीडिया से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज सदन के भीतर दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की कमी थी. जीना वह विधायक थे जो कि हर बार अपनी मौजूदगी को दर्शाते थे. उनकी चुप्पी को लेकर आज सदन बेहद गमगीन था. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में हुई अन्य कार्यवाही के बारे में भी बताया.
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पहले दिन की कार्यवाही के बारे में मीडिया को बताया. उन्होंने बताया कि, सदन के पहले दिन दिवंगत विधायकों के लिए शोक प्रस्ताव लाया गया, तो वहीं अनुपूरक बजट की मांगों को भी सदन के पटल पर रखा गया.