उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने जरुरतमंदों को बांटे राशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की कही बात - assembly speaker premchand aggarwal distributed ration

ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 60 गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित किया.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
राशन

By

Published : Apr 12, 2020, 4:01 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 4:24 PM IST

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में सामाजिक संगठनों के सहयोग से 60 गरीबों और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित किया. साथ ही उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से गरीबों की मदद करने की अपील की.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

कोरोना के खिलाफ इस जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरी करने वालों से लेकर क्षेत्र के निर्धन परिवारों को भूखा न रहना पड़े. जिसके तहत तमाम सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता घर-घर राशन पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को कैंप कार्यालय में जरूरतमंदों को 5 किलो चावल, दाल, आटा, तेल, नमक आदि खाद्य सामग्री वितरित की.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. खाद्य सामग्री लेने वोले लोगों को काफी दूर-दूर खड़ा किया गया था. रियल एस्टेट एसोशिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने कहा उनके द्वारा 30 अप्रैल तक लगातार 150 से 200 पैकेट खाने का वितरण किया जाएगा. साथ ही जरूरतमंदों के घर राहत सामग्री भी पंहुचाई जाएगी.

पढ़ें-कोरोना से जंग: मसूरी में नेस्ले कंपनी ने किया 60 सफाईकर्मियों को सम्मानित, राशन सामाग्री का किया वितरण

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न आपदा की घड़ी में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है. इस दौरान उन्होंने लोगों को इस बात की जानकारी दी कि जरूरी होने पर ही घर से निकले अन्यथा घर में ही रहें.

Last Updated : Apr 12, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details