उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने शादी की सालगिरह पर लगाए पौधे, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए. साथ ही कुष्ठ रोग आश्रम पहुंचकर रोगियों को फल, राशन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.

rishikesh
विधामसभा अध्यक्ष ने शादी की सालगिरह पर लगाए पौधे

By

Published : Jun 17, 2021, 6:13 PM IST

ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आज (गुरुवार) अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. इस अवसर पर वो भजनगढ़ स्थित कुष्ठ रोग आश्रम पहुंचे और कुष्ठ रोगियों को फल, राशन सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल के साथ विभिन प्रजाति के पौधे भी लगाए.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्नी के साथ लक्ष्मण सिद्ध मंदिर, मणि माई मंदिर और मनेक्षा मंदिर में जा कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखद जीवन की कामना की. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष सपरिवार आस्था पथ स्थित सुमानी घाट पर भी पहुंचे और गंगा आरती की. मां गंगा से विश्वभर से कोरोना की समाप्ति के लिए प्रार्थना की.

विधामसभा अध्यक्ष ने शादी की सालगिरह पर लगाए पौधे

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए पर्यावरण और ऑक्सीजन संरक्षण की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया, कि परिवार में आने वाले विशेष मौकों पर पौधारोपण अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़े को पूर्व CM त्रिवेंद्र ने बताया गंभीर अपराध

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अपनी शादी की सालगिरह पर कैंप कार्यालय पहुंचे और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किये. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लोग अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. साथ ही सरकार की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details