ऋषिकेश:पूरे देश में होली पर्व की धूम मची है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी लोग एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी गुलाल लगाकर लोगों के साथ होली खेली.
विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में खेली होली, सबकी समृद्धि की कामना की - ऋषिकेश समाचार
तीर्थनगरी ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शहरवासियों के साथ होली खेली. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है.
विधानसभा अध्यक्ष ने खेली होली
ये भी पढ़ेंः होली के गीतों में कोरोना की एंट्री, समय-समय की बात करोना ऐ रौ छौ
ऋषिकेश में होली के त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग एक दूसरे को रंग लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऋषिकेश के विधायक और विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी होली पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया. प्रेमचंद अग्रवाल के घर पर सुबह से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सभी के साथ अबीर गुलाल लगाकर होली का लुत्फ उठाया.