ऋषिकेश:श्यामपुर ग्राम पंचायत के भट्टा कॉलोनी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया. जो 28 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बनने जा रहा है. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में अनेक विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं. जिससे जनता लाभान्वित हो रही है. श्यामपुर बाईपास में 92 लाख लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य गतिमान है.
वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ़ी श्यामपुर मुख्य मार्ग का केंद्रीय सहायता निधि द्वारा 38 लाख रुपए की लागत से लगभग 3 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण किया गया. इसके अलावा 1 करोड़ 77 लाख की लागत से भल्लाफार्म में मोटर मार्ग एवं पुलिया का निर्माण किया गया. साथ ही ऋषिकेश विधानसभा में तमाम विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है.