उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया - Assembly Speaker laid foundation stone of CC Motor Road rishikesh

ऋषिकेश श्यामपुर ग्राम पंचायत के भट्टा कॉलोनी में विधानसभा अध्यक्ष ने एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया.

Assembly Speaker Prem Chand Aggarwal
Assembly Speaker Prem Chand Aggarwal

By

Published : Jun 25, 2021, 10:02 AM IST

ऋषिकेश:श्यामपुर ग्राम पंचायत के भट्टा कॉलोनी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया. जो 28 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बनने जा रहा है. जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में अनेक विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं. जिससे जनता लाभान्वित हो रही है. श्यामपुर बाईपास में 92 लाख लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य गतिमान है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ़ी श्यामपुर मुख्य मार्ग का केंद्रीय सहायता निधि द्वारा 38 लाख रुपए की लागत से लगभग 3 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण किया गया. इसके अलावा 1 करोड़ 77 लाख की लागत से भल्लाफार्म में मोटर मार्ग एवं पुलिया का निर्माण किया गया. साथ ही ऋषिकेश विधानसभा में तमाम विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है.

उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. इसके अलावा ऋषिकेश विधानसभा में हरिपुर कला क्षेत्र में एमडीडीए के माध्यम से अनेक मोटर मार्गों का कार्य निर्माणाधीन है. जबकि कई मोटर मार्ग बनकर तैयार हो चुके हैं. जिसका शीघ्र लोकार्पण किया जाएगा.

पढ़ें:अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक घायल

इस अवसर पर जनसमुदाय को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है. इसलिए सुरक्षा अति आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details