उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना से निपटने को जारी की गाइडलाइन - प्रेमचंद अग्रवाल

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण को लेकर ऋषिकेश में बैठक की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पुलिस, स्थानीय प्रशासन और उच्च अधिकारियों को गाइडलाइंस जारी कीं.

rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Jun 17, 2020, 12:43 PM IST

ऋषिकेश: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना संक्रमण से संबंधित राहत-बचाव कार्यों के संबंध में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की. बैठक में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 से संबंधित विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली.

पढ़ें-मुख्यमंत्रियों से बोले पीएम- हम कोरोना को जितना रोकेंगे, उतनी ही खुलेगी अर्थव्यवस्था

विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में आ रही समस्या से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमित लावारिस शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन द्वारा किया जाए. उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के संबंध में भी अधिकारियों से वार्ता की. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनकी टीम क्वारंटाइन लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेती रहे. क्वारंटाइन लोगों के खाने की गुणवत्ता के संबंध में भी अधिकारियों को समय-समय पर सेंटर में जाकर निरीक्षण करने की बात कही.

विधानसभा अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वारंटाइन सेंटर एवं क्वारंटाइन हुए लोगों की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वारंटाइन सेंटरों में लगातार मेडिकल टीम भेजने की बात कही. नगर निगम आयुक्त नरेंद्र कुमार को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी जगह सैनिटाइजेशन करवाया जाए. साथ ही डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए समय-समय पर छिड़काव किया जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस-प्रशासन को कड़ाई से लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कहा. डॉक्टर्स को भी अलर्ट रहने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details