उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों को शॅाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में एम्स ऋषिकेश के पर्यावरण मित्रों को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.

पर्यावरण मित्रों पुष्पगुच्छ भेंट
पर्यावरण मित्रों पुष्पगुच्छ भेंट

By

Published : May 26, 2021, 3:07 PM IST

ऋषिकेश:विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर एम्स ऋषिकेश में मोर्चरी में काम करने वाले पर्यावरण मित्रों को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक पर्यावरण मित्र को दस हजार रुपये देने की घोषणा भी की.

विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों को शॅाल ओढाकर सम्मानित किया
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंदर पर्यावरण मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है. यही लोग समाज के वास्तविक हीरो हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति समाज के लिए कार्य करता है, वही समाज का वास्तविक हीरो होता है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल के दौरान जब एम्स के अंदर लोग अपने परिजनों व रिश्तेदारों के मृत शरीर को छूने मैं असमर्थ थे, ऐसे समय में पर्यावरण मित्रों ने मृत शरीर का पोस्टमॉर्टम, एंबुलेंस तक पहुंचाना एवं अंतिम संस्कार तक की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की. कोरोना काल के दौरान स्वयं की सुरक्षा के साथ समाज की सुरक्षा भी अति आवश्यक है. उन्होंने कहा है कि निरंतर संपूर्ण प्रदेश में कोरोना से प्रभावित लोगों की हर प्रकार से सहायता की जा रही है.पढ़ें:'कोविड पर संभल रही स्थिति, ब्लैक फंगस पर भी सरकार सतर्क'

इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने पर्यावरण मित्रों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details