देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के लिए आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि पिछले काफी समय से गैरसैंण को राजधानी बनाने की उठ रही मांग के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आखिरकार इसको ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया है. उधर, ईटीवी भारत से खास बात-चीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गैरसैंण को राजधानी घोषित होने से वो और वहां की जनता खुद को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही है.
उन्होंने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जब सदन के भीतर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि सीएम ने आज एक बड़े काम को अंजाम दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वो और मुख्यमंत्री दोनों ही आंदोलनकारी रहे हैं. लिहाजा किसी को भी उम्मीद नहीं थी, कि इस विधानसभा बजट सत्र के दौरान ही गैरसैंण को राजधानी बनाने की घोषणा भी करेंगे, जोकि ये हमेशा से ही राज्य निर्माण आंदोलनकारियों का सपना रहा है.