उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में असहाय लोगों की मदद को आगे आए विधानसभा अध्यक्ष, बांटी राशन सामग्री - कोरोना वायरस

पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इसी क्रम में उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने गरीब और असहाय लोगों की मदद की है.

Rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल

By

Published : Apr 2, 2020, 11:30 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन जारी है. गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्र चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की.

दरअसल, टीएचडीसी के सहयोग से चक जोगीवाला एवं जोगीवाला माफी में अप्रवासी मजदूरों, जरूरतमंदों, किराएदारों आदि को विधानसभा अध्यक्ष ने राशन वितरित किया. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना से बचा जा सकता है. साथ ही हमें अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान, टीएचडीसी एवं तहसील प्रशासन के साथ मिलकर 140 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामाग्री उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details