ऋषिकेश: HRD मिनिस्टर निशंक के जन्मदिन पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भारतीय राजनीति में एक राजनेता के साथ-साथ साहित्यकार व पत्रकार के रूप में भी पदार्पण किया. डॉ. निशंक स्वस्थ एवं दीर्घायु हों और वह जीवन में अनंत ऊंचाइयों पर पहुंचें. जरूरतमंदों को राशन वितरण के अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लोगों के व्यवसाय बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं, इसलिए अनेक लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसे समय में राहत के रूप में राशन की यह किट कुछ समय के लिए लाभप्रद हो सकती है.
HRD मिनिस्टर निशंक का जन्मदिन आज, विधानसभा अध्यक्ष ने बांटे राशन किट - Premchand Agarwal distributed ration kit
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आज जन्मदिन है. निशंक के 61 वें जन्म दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 61 जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की.
विधानसभा अध्यक्ष ने बांटे राशन किट
ये भी पढ़ें: कौशल दिवस पर बोले मोदी- सीखते रहने से ऊर्जा से भर उठता है जीवन
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि यह कोई स्थाई समाधान नहीं है. हमें अपने स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि स्वावलंबन ही हमें इस संकट से उबार सकता है l
Last Updated : Jul 15, 2020, 3:15 PM IST