उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद का आगे आए विधानसभा अध्यक्ष, बांटी राहत सामग्री - 'Corona will lose, India will win'

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रेश्वर नगर में कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की.

Rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष ने 250 जरूरतमंद लोगों को वितरित किया भोजन

By

Published : Apr 9, 2020, 11:18 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को चंद्रेश्वर नगर में लॉकडाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों, ठेके के मजदूरों, रिक्शे वालों के साथ अन्य 250 जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए.

विधानसभा अध्यक्ष ने 250 जरूरतमंद लोगों को वितरित किया भोजन

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा’ के आह्वान के अनुसार सभी कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी जान से जुटे रहें.

पढ़े-लॉकडाउन इफेक्ट: सालों से गंदगी झेल रही गंगा लॉकडाउन में हुई स्वच्छ और निर्मल

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण हो या कोई भी बीमारी, वह पंथ, मत, संप्रदाय और मजहब नहीं देखती है. इसलिए कोविड-19 का मुकाबला भी बिना भेदभाव के सबको मिलकर करना होगा. उन्होंने लोगों को प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने का अनुरोध भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details