उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने की 70 जरूरतमंदों की मदद, बांटे पांच-पांच हजार के चेक - Corona infection

बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में आज 70 जरूरतमंदों लोगों को पांच-पांच हजार रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए हैं.

Rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष ने 70 जरूरतमंद लोगों को बांटे चैक

By

Published : Jul 9, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 6:08 PM IST

ऋषिकेश: बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में आज 70 जरूरतमंदों लोगों को पांच-पांच हजार रुपये के आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गरीब एवं असहाय लोगों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता राशि बांटने के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये सहायता बीमारियों के इलाज और गरीब व्यक्ति के लिए अपने परिवार के भरण-पोषण में आंशिक रूप से सहायक सिद्ध होंगी, उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर और पीड़ितों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ये सहायता प्रदान की गई है.

पढ़े-जानें, सुरक्षा गार्ड ने किस तरह पहचाना कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे को

अग्रवाल ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि जरूरतमंद निर्धन लोगों की मदद की जाए, इसीलिए वे समय-समय पर अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से ऐसे लोगों की आर्थिक मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि संपन्न लोगों को भी निर्धन और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया.

Last Updated : Jul 9, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details