उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद को आगे आए विधानसभाध्यक्ष, 85 लोगों को दी आर्थिक सहायता - Chairman's Discretionary Fund

विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 85 जरूरतमंद को आर्थिक सहायता राशि दी.

Rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष ने 85 जरूरतमंद लोगों बांटे चेक

By

Published : Jul 20, 2020, 10:57 PM IST

ऋषिकेश: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को त्वरित सहायता के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 85 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के लिए चेक वितरित किए. वहीं, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी के समय में आर्थिक रूप से परेशान लोगों और दिव्यांगजन के लिए समय-समय पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और यह कोई सरकार द्वारा निर्धारित योजना नहीं है, बल्कि विवेक पर आधारित निर्णय है.

पढ़ें-'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

उन्होंने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वयं ही प्रयास करने चाहिए, ताकि हमें किसी के सामने आर्थिक सहायता मांगने का अवसर ही ना पड़े. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा विवेकाधीन कोष का उपयोग उनके द्वारा संपूर्ण उत्तराखंड में विधायकों के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित कर किया जाता है और जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details