ऋषिकेश: वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन चल रहा था. हालांकि अब अनलॉक वन का प्रथम चरण चल रहा है. वही, प्रदेश सरकार ने अनलॉक वन के तहत कुछ छूट दिए हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने विधानसभा के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चर्चा की. उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क निर्माण, एलईडी स्ट्रीट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपए देने का घोषणा की.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल रविवार को बैराज स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत चक जोगीवाला, छिद्दरवाला, जोगीवाला माफी, गुमानीवाला, शिवाजी नगर एवं विस्थापित कॉलोनी क्षेत्रों के विकास के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकते हैं. ऐसी स्थिति में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका और भी अधिक बढ़ जाती है.