उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरदार पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने पटेल के योगदान को याद किया.

assembly president
सरदार पटेल की 69वीं पुण्यतिथि.

By

Published : Dec 15, 2019, 7:02 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के बैराज स्थित कैंप कार्यालय में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 69वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लौह पुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा भी वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के अहम योगदान को याद किया गया.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि हर भारतीय सरदार पटेल द्वारा देश को दी गई महत्वपूर्ण सेवा के लिए ऋणी है. उनकी पुण्यतिथि पर महान सरदार पटेल को याद करते हैं. सरदार वल्लभ भाई पटेल एक ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त राजनेता थे, जिन्होंने सैकड़ों रियासतों में बटें भारत को एकता के सूत्र में पिरोया था. सरदार के आदर्श, राष्ट्रभक्ति और उनके विचार हम देशवासियों के लिए सदैव वंदनीय हैं.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार पुलिस ने किए दो बड़े खुलासे, गिरोह के 4 सदस्यों सहित 2 बच्चा चोर गिरफ्तार

सरदार बल्लभ भाई का योगदान

भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात में हुआ था. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के सामने सबसे बड़ा प्रश्न था. छोटी-बड़ी 562 रियायतों को भारतीय संघ में कैसे मिलाया जाए. वहीं, गृहमंत्री रहे वल्लभ भाई पटेल ने इस जटिल कार्य को बड़ी सादगी और शालीनता से निपटाया था. इसके साथ ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध इनकी मूर्ति सबसे ऊंची मूर्ति है. इसका उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details