देहरादून:भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचक नामावली को 7 फरवरी 2020 को जारी हुए अंतिम प्रकाशन के बाद अब पुनरीक्षण कर 16 नवंबर 2020 तक के निर्वाचकों की सूची जारी कर दी है. जारी किए गए विधानसभा निर्वाचन नामावली के अनुसार 7 फरवरी 2020 से अभी तक 30,040 नए निर्वाचितों का नाम शामिल किया गया है. हालांकि, फरवरी 2020 तक निर्वाचन की कुल संख्या 77,08,407 थी जो अब बढ़कर 77,38,447 हो गयी है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन नियमावली 2020-21 को 7 फरवरी 2020 के आधार पर पुनरीक्षण करने का कार्य शुरू कर दिया है. एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने 16 नंबर 2020 से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें निर्वाचक नामावली में उन नए वोटरों का नाम शामिल करने के साथ ही निर्वाचकों के एपिक कार्ड की त्रुटियों को भी दूर किया जाएगा.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन नामावली 2020-21 को 7 फरवरी 2020 के आधार पर पुनरीक्षण करने का कार्य शुरू कर रहा है, जिसके साथ इस नामावली में उन नए नामों को भी जोड़ा जाएगा, जो 1 जनवरी 2021 को अपने 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं. राज्य में 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक इस नामावली में नामों को जोड़ने का काम किया जाएगा.
इसके साथ ही किसी भी तरह के करेक्शन या ऑब्जेक्शन के लिए 5 जनवरी 2020 तक का समय रखा गया है. इस नामावली का अंतिम प्रारूप 15 जनवरी 2021 तक जारी होगा. इसके साथ ही साथ निर्वाचन आयोग ऐसे वोटरों को भी लिस्टेड कर रहा है, जिनमें किसी प्रकार का कॉपीराइट है, यानी अगर किसी को भी अपना नाम निर्वाचन सूची में जुड़वाना या उसमें कोई करेक्शन कराना है तो वह अपने क्षेत्र की बीएलओ से संपर्क कर सकता है.