उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली के रिटायर्ड ACP ने लगाया थाने में मारपीट का आरोप, SSP बोलीं- होगी जांच

रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद त्यागी ने आरोप लगाया कि एसएचओ के सामने ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. थाने में इतना सब कुछ होने के बावजूद उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.

रिटायर्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के साथ मारपीट

By

Published : Apr 3, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 9:49 PM IST

देहरादून: दिल्ली के रिटायर्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के साथ प्रेमनगर थाना में मारपीट का मामला सामने आया है. रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर का आरोप है कि एसएचओ के सामने उन्हें जमकर पीटा गया. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर चुपचाप सारा तमाशा देखती रही. जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई है.

रिटायर्ड असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के साथ मारपीट.

पढ़ें-मतदान से 48 घंटे पहले 9 अप्रैल को सील कर दी जाएगी भारत-नेपाल सीमा

घटना मंगलवार देर शाम की है, जहां लेन-देन के विवाद के चलते दो पक्षों को प्रेमनगर थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलोत ने थाने में बुलाया था. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर थाने के भीतर मारपीट करने का आरोप लगाया है. रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद त्यागी ने आरोप लगाया कि एसएचओ के सामने ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की.

राजेंद्र त्यागी का आरोप है कि थाने में इतना सब कुछ होने के बावजूद उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष अपने साथ थाने में हुए मारपीट की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए देहरादून एसएसपी के पास पहुंचे.

वहीं पीड़ित पक्ष से ही राजीव त्यागी ने बताया कि उनका प्रेमनगर क्षेत्र में हॉस्टल का कारोबार है. कुछ दिन पहले हॉस्टल से लगते अपने प्लॉट में वे बाउंड्री करवा रहे थे. लेकिन दूसरे पक्ष राकेश त्यागी और ऋषभ त्यागी ने निर्माण कार्य रुकवाते हुए उनके लोगों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें वहां से भगा दिया.

मामले में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि दोनों ही पक्ष के बीच लेनदेन को लेकर रंजिश चल रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर के साथ मारपीट थाने में नहीं बल्कि थाने से बाहर हुई है.

साथ ही निवेदिता कुकरेती ने कहा कि जहां तक रिटायर्ड कमिश्नर के साथ मारपीट का मामला है तो उसमें मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच कर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 3, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details