उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात - देहरादून ताजा समाचार टुडे

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इससे पहले वे परिवार संग ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन पहुंचे थे.

Himanta Biswa Sarma meet Uttarakhand CM
सीएम सरमा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की

By

Published : Dec 30, 2021, 9:33 PM IST

देहरादून: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने सीएम आवास पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. दोनों के बीच समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई.

बता दें कि बुधवार को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा सपरिवार परमार्थ निकेतन पहुंचे थे. यहा उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद लिया था. शाम को सीएम सरमा ने परिवार संग गंगा आरती में शामिल हुए थे.

पढ़ें- ऋषिकेश: गंगा आरती में शामिल हुए असम CM हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- सनातन पूज्य संस्कृति

इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने परमार्थ निकेतन में आयोजित पांच दिवसीय न्यू यू रिट्रीट के विषय के बारे में सीएम सरमा को जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि बिस्वा सरमा ने भारतीय संस्कृति, संस्कार, सबका साथ-सबका विकास की संकल्पना को असम में साकार करने में अभूतपूर्व योगदान दिया. बिस्वा सरमा ने असम को एक नई पहचान दिलाकर एक नई क्रांति की शुरुआत की. नई योजनाओं के साथ विकास की रफ्तार को तेज किया. कई जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई. आज बिस्वा के नेतृत्व में असम में स्वास्थ्य क्षेत्र नई ऊंचाईयों को छू रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details