देहरादूनःस्वतंत्रता दिवस पर मेडल दिलाने को लेकर घूसखोरी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस मुख्यालय ने ओरोपी SDRF के ASI को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल, उत्तराखंड पुलिस विभाग में एसडीआरएफ जवानों से पैसे लेकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पदक दिलाए जाने के नाम पर घूसखोरी का मामला सामने आया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आरोपी एसडीआरएफ (SDRF) के ASI प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःSTF और साइबर क्राइम पुलिस के 22 अफसर होंगे सम्मानित, CM देंगे सराहनीय सेवा पदक
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 12 अगस्त को एक प्रकरण संज्ञान में आया. जिसमें एसडीआरएफ में तैनात ASI प्रमोद कुमार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ में तैनात जवानों को पदक दिलाए जाने के एवज में उनसे रुपए की मांग की गई थी. घूसखोरी की जानकारी सामने आते ही पुलिस मुख्यालय ने तत्काल ही आरोपी ASI प्रमोद कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.
वहीं, सोशल मीडिया में एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपित पुलिसकर्मी अपने साथियों से मेडल दिलाने के नाम पैसा मांग रहा है. जबकि, दूसरी ओर से काम हो जाने के बाद पैसा देने की बात भी हो रही है. हालांकि, इस ऑडियो की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.