ऋषिकेश: गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश पहुंचे. जहां उन्होंने नवनिर्मित अत्याधुनिक हीमोडायलिसिस यूनिट व एडवांस यूरोलॉजी सेंटर का लोकार्पण किया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश एम्स गंगा तट पर स्थित होने के कारण आम मरीजों के लिए पर्यावरण व स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक है. उन्होंने कहा ये संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है. इस दौरान उन्होंने एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का पौधरोपण कर विधिवत शुभारंभ भी किया.
एम्स ऋषिकेश पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का निदेशक एम्स प्रोफेसर रविकांत ने संस्थान के अधिकारियों व फैकल्टी मेंबर्स के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड19 का खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड महामारी से बचाव के लिए दिए गए मूलमंत्रों को दोहराया. उन्होंने कहा देश में जो कोविड महामारी की दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है, उससे बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी. केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने एम्स के 87 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्करों का कोविड वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण होने पर खुशी जताई.
पढे़ं-आकर्षण का केंद्र बने खड़ेश्वरी महाराज, 25 सालों से हैं खड़े, बात भी नहीं करते
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने यूरोलॉजी विभाग में एडवांस सेंटर व नैफ्रोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक हीमोडायसिस कक्ष का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा एडवांस यूरोलॉजी सेंटर में लेटेस्ट तकनीकों की मशीनें आम मरीजों के उपचार में सुविधाजनक व लाभकारी सिद्ध होगी, जबकि हीमोडायसिस यूनिट किडनी के मरीजों के उपचार में कारगर सिद्ध होगा.