उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: आज गंगा में विसर्जित होंगी सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां - CDS बिपिन रावत

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. आज उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगी. इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी.

CDS Bipin Rawat
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 10, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 6:27 AM IST

देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड के लाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. आज उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार लाई जाएंगी. सीडीएस बिपिन रावत को दिल्ली में श्रद्धांजलि देने बाद देहरादून पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ये जानकारी दी है.

मदन कौशिक ने बताया कि चीफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका की अस्थियां आज हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित की जाएंगी. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता हरिद्वार में मौजूद रहेंगे. सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां वीआईपी घाट पर शनिवार सुबह 10 बजे वैदिक विधि-विधान के साथ विसर्जित की जाएंगी, उनकी बेटी कृतिका और तारिणी और अन्य परिजन अस्थियां लेकर हरिद्वार आएंगे.

पढ़ें-CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

शोक सभा का आयोजन: सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर टिहरी और नरेंद्र नगर में शोक सभा का आयोजन किया गया. यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

ऋषिकेश में बाजार बंद:सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर तपोवन व्यापार सभा ने दु:ख व्यक्त किया है. सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापार मंडल ने एक दिन का बाजार बंद किया. तपोवन व्यापार सभा ने दो मिनट का मौन रख शहीद सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. व्यापार मंडल तपोवन के महामंत्री राजेश भंडारी ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में तपोवन का पूरा व्यापार मंडल आर्मी के साथ खड़ा है.

Last Updated : Dec 11, 2021, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details