देहरादून: कोरोना महामारी के बीच पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारी लगातार अपना फर्ज निभा रहे हैं. राजधानी देहरादून में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां भी घर-घर जाकर लोगों से जानकारी हासिल करने के काम में जुटी हैं. साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराने के लिए देहरादून में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां अहम भूमिका निभा रही हैं. ये कार्यकत्रियां हर रोज घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल कर रही हैं. साथ ही लोगों को कोरोनावायरस के प्रति बचाव संबंधी जानकारियां भी दे रही हैं.
पढ़ें:शहीद केसरी चंद मेला स्थगित, 24 की उम्र में ही चढ़ गए थे फांसी
आशा कार्यकत्रियों ने बताया कि वे घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों में सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लक्ष्णों की जानकारी हासिल करती हैं. साथ ही देश-विदेश से आये लोगों की जानकारी जुटाने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई है. वे खुद एहतियात बरतते हुए मास्क, ग्लब्स का इस्तेमाल कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही हैं.
दरवाजा खटखटाने के लिए करती हैं डंडे का इस्तेमाल