देहरादून: पूर्व की त्रिवेंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री रहे अरविंद पांडे को नवगठित तीरथ कैबिनेट में भी शामिल किया गया है. राजभवन में आज एक बार फिर से अरविंद पांडे ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली, लेकिन इस बार उनका अंदाज बदला हुआ था. अन्य 10 मंत्रियों ने अलग पांडे ने संस्कृत में शपथ ली.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने संस्कृत में ली शपथ. त्रिवेंद्र सरकार में शिक्षा मंत्री की भूमिका में रहे अरविंद पांडे ने आज दूसरी बार शपथ लेते हुए यह साबित करने की कोशिश की है कि वह प्रदेश की शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर हैं, इसलिए उन्होंने संस्कृत जैसी कठिन भाषा को चुना.
अरविंद पांडे से ईटीवी भारत की बातचीत ये भी पढ़ें:4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह, देखें- कौन हैं टीम तीरथ के 11 'खिलाड़ी'
शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने संस्कृत में शपथ लेकर उत्तराखंड की शिक्षा और द्वितीय भाषा संस्कृत को लेकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा जाहिर करने की कोशिश की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई टीम के नए मुखिया के साथ सभी एक बार फिर से नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे.
गौर हो कि पूर्व की त्रिवेंद्र कैबिनेट के सभी मंत्रियों को नई कैबिनेट में भी जगह दी गई है. केवल मदन कौशिक को कैबिनेट से हटाकर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उनसे पहले कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष थे. भगत को नए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.