ऋषिकेशःटिहरी के कंगसाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में 9 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में 5 बच्चों की नाजुक स्थिति को देखते हुए ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है. सूचना मिलने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना.
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने टिहरी हादसे पर दुःख जताया है. घायल बच्चों का हाल जानने के बाद अरविंद पांडे ने कहा कि इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. साथ ही बच्चों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर यहां पहुंचे हैं. हालांकि, वे पहले टिहरी जा रहे थे, लेकिन घायल बच्चों को एम्स में भर्ती कराए जाने की सूचना के बाद वो उनका हालचाल जानने के लिए यहां पहुंचे हैं.