उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी हादसाः घायल बच्चों का हाल जानने एम्स पहुंचे शिक्षा मंत्री, हर संभव मदद की कही बात

टिहरी में स्कूली बच्चों से भरा वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिसमें 9 मासूम काल-कलवित हो गए और 10 गंभीर रूप से घायल हैं. जो विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने टिहरी हादसे पर दुःख जताया है. साथ ही घायल बच्चों से मुलाकात कर हरसंभव मदद करने की बात कही है.

arvind pandey

By

Published : Aug 6, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 5:38 PM IST

ऋषिकेशःटिहरी के कंगसाली क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में 9 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में 5 बच्चों की नाजुक स्थिति को देखते हुए ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है. सूचना मिलने के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना.

घायल बच्चों का हाल जानने एम्स पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने टिहरी हादसे पर दुःख जताया है. घायल बच्चों का हाल जानने के बाद अरविंद पांडे ने कहा कि इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. साथ ही बच्चों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर यहां पहुंचे हैं. हालांकि, वे पहले टिहरी जा रहे थे, लेकिन घायल बच्चों को एम्स में भर्ती कराए जाने की सूचना के बाद वो उनका हालचाल जानने के लिए यहां पहुंचे हैं.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड: खाई में स्कूल वैन गिरने से 9 बच्चों की मौत, 4 घायलों को एयरलिफ्ट करके लाया गया एम्स

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हादसे में घायल बच्चों का बेहतर इलाज किया जाएगा. सरकार बच्चों के परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी. वहीं, हादसे को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि निश्चित तौर पर एक वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए गए थे. इसमें संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 6, 2019, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details