देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज यानी 3 जनवरी को देहरादून आ रहे हैं. ये अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड का छठवां दौरा है. अरविंद केजरीवाल के देहरादून दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल उसी मैदान में दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे जिसमें पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जनसभा कर चुके हैं.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपने नेता अरविंद केजरीवाल की जनसभा में लोगों को इकट्ठा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. इस कड़ी में पार्टी के लिए बड़ी चुनौती यह होगी कि उन्हें न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस से भी जनसभा में भीड़ को लेकर तुलनात्मक रूप से आकलन का सामना करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आम आदमी पार्टी ने उसी मैदान में जनसभा करने का दम दिखाया है जिसने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जनसभा कर चुके हैं.
पढ़ें-धर्म संसद हेट स्पीच: मुस्लिम संगठन ने किया पुलिस मुख्यालय कूच, वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग