उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: 'अर्थ डे नेटवर्क स्टार' बनीं आरुषि निशंक - dehradun latest news

आरुषि निशंक को विश्वभर में पृथ्वी दिवस आयोजित करने वाली संस्था अर्थ डे नेटवर्क ने वर्ष 2020 के लिए ‘अर्थ डे नेटवर्क स्टार’ चुना है.

arushi-nishank-
arushi-nishank-

By

Published : Jan 2, 2021, 8:19 PM IST

देहरादून:सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना एवं स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषि निशंक को विश्वभर में पृथ्वी दिवस आयोजित करने वाली संस्था अर्थ डे नेटवर्क ने वर्ष 2020 के लिए ‘अर्थ डे नेटवर्क स्टार’ चुना है.

अर्थ डे नेटवर्क वर्ष 1970 से विश्व भर में पृथ्वी दिवस का आयोजन कर रही है. विश्व के 190 से अधिक देशों में 70 हजार से अधिक कार्यकर्ता इस पर्यावरण चेतना अभियान को आगे बढ़ा रहें हैं. पिछले 50 वर्षों से यह संस्था 50 हजार संस्थाओं के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में कार्य कर रही है.

पढ़ेंः DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम

आरुषि निशंक को अब तक देश एवं विदेशों में उनकी उपलब्धियों के लिए यूथ आइकॉन अवॉर्ड (दुबई), उत्तराखंड गौरव सम्मान, भारत गौरव सम्मान, आधी आबादी अचीवमेंट अवार्ड, टॉप 20 ग्लोबल वूमेन अवॉर्ड, अटल महर्षि शिखर सम्मान आदि मिल चुके हैं. इसके अलावा वह नारी सशक्तीकरण और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं.

आरुषि निशंक विश्व के अनेक देशों में प्रस्तुति दे चुकीं हैं. इसके साथ ही वह फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हैं और गत वर्ष उनके द्वारा बनायी गई फिल्म “मेजर निराला” काफी चर्चित हुई थी. गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता संरक्षण और सम्वर्द्धन के लिए समर्पित स्पर्श गंगा अभियान गत एक दशक से लगातार देशभर में चलाया जा रहा है. विश्व के 12 से अधिक देश भी इस अभियान से जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details