उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जुलाई 2017 में आखिरी बार मसूरी आये थे अरुण जेटली, जुड़ी है यहां से खास यादें

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हो गया. जेटली दोपहर 12.07 मिनट पर AIIMS में अंतिम सांस ली, वे 9 अगस्त से यहां भर्ती थे. जेटली 2017 में मसूरी आए थे और प्रशिक्षु IAS से जीएसटी पर चर्चा भी की थी.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 24, 2019, 6:08 PM IST

मसूरी: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया. वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. जेटली के निधन पर मसूरी में शोक की लहर है. मसूरी से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं. 13 जुलाई 2017 को आखिरी बार जेटली मसूरी आए थे. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं.

पढ़ें- हरिद्वार में बेहोश होकर गिर गये थे जेटली, तभी चला था कैंसर का पता

2017 के उनके मसूरी दौरे के बारे में जानकारी देते हुए मसूरी बीजेपी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि जेटली ने तब बीजेपी विधायक गणेश जोशी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी. यहां वो एक होटल में रुक थे. उस समय उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस के इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम फार आईएएस को संबोधित किया था. तब जेटली ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की थी.

पढ़ें- काश! सुन लेते त्रिवेंद्र, उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट जाना ने की थी अपील

अरुण जेटली ने बीजेपी विधायक गणेश जोशी से मसूरी की आर्थिकी और व्यवसाइयों के आय के मुख्य श्रोत व यहां किस प्रकार का व्यापार होता है उसके बारे में भी जानकारी ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details