ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने विश्व सागर दिवस पर संयुक्त राष्ट्र संघ में अपनी कला प्रदर्शित कर राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले कला शिक्षक राजेश चन्द्र (Art teacher Rajesh Chandra) को सम्मानित किया. शिक्षक राजेश चन्द्र के प्रोजेक्ट को संयुक्त राष्ट्र के मुख्य प्रोग्राम में न्यूयॉर्क स्थित यूनाइटेड नेशन के मुख्यालय में दिखाया गया. जहां उनकी कला की खूब सराहना हुई.
राजेश चन्द्र आरएनआई इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक कला के पद पर तैनात हैं. उनके द्वारा विद्यालय के छात्र-छत्राओं को लेकर एक कला प्रोजेक्ट किया गया. प्रदूषण के खिलाफ कला नामक इस प्रोजेक्ट में कई बच्चों ने अपने आसपास के उन विषयों पर चित्रकारी की, जिसमें ये दर्शाया गया कि प्रदूषण से कैसे समुद्र में रहने वाले जीव जंतुओं को नुकसान पहुंच रहा है. कई बच्चों ने कारखानों से निकल रहे विषैले रसायन, घरेलू किचन वेस्ट से दूषित हो रही नदियों को लेकर चित्र बनाए.