ऋषिकेश: आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की संस्था आईएएचवी ने लॉकडाउन में पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक राशन पंहुचाने का बीड़ा उठाया है. कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन किया गया है, जिस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों तक राशन नहीं पंहुच पा रहा है. यही कारण है कि उनकी संस्था ने यह जिम्मा उठाया है.
बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते छोटा मोटा काम या मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरने वालों के सामने परिवार का पेट भरना मुश्किल हो गया है. लॉकडाउन में तराई क्षेत्रों में रहने वालों तक तो राहत सामग्री पंहुच रही है, लेकिन पहाड़ों पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण वहां पर रहने वाले लोगों तक जरूरत का सामान नहीं पंहुच पा रहा है, यही कारण है कि अब श्री श्री ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों तक राहत सामग्री पंहुचाने का बीड़ा उठाया है.