उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: राहत के लिए आगे आया आर्ट ऑफ लिविंग, पहाड़ों में राशन पहुंचाने का उठाया बीड़ा - art of living

आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की संस्था आईएएचवी ने लॉकडाउन में पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक राशन पंहुचाने का बीड़ा उठाया है.

Rishikesh
लॉकडाउन में राहत के लिए आगे आया आर्ट ऑफ लिविंग

By

Published : Apr 28, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 7:48 PM IST

ऋषिकेश: आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर की संस्था आईएएचवी ने लॉकडाउन में पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों तक राशन पंहुचाने का बीड़ा उठाया है. कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन किया गया है, जिस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों तक राशन नहीं पंहुच पा रहा है. यही कारण है कि उनकी संस्था ने यह जिम्मा उठाया है.

राहत के लिए आगे आया आर्ट ऑफ लिविंग

बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते छोटा मोटा काम या मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरने वालों के सामने परिवार का पेट भरना मुश्किल हो गया है. लॉकडाउन में तराई क्षेत्रों में रहने वालों तक तो राहत सामग्री पंहुच रही है, लेकिन पहाड़ों पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण वहां पर रहने वाले लोगों तक जरूरत का सामान नहीं पंहुच पा रहा है, यही कारण है कि अब श्री श्री ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों तक राहत सामग्री पंहुचाने का बीड़ा उठाया है.

पढ़े-डीए फ्रीज करने का फैसला राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद को मंजूर नहीं

वहीं, वेद निकेतन के स्वामी विजयानंद ने बताया कि पहाड़ों के दूर दराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक राहत सामग्री पंहुचाने के लिए श्री श्री रविशंकर द्वारा राहत सामग्री पंहुचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज पहाड़ों पर 300 किट भेजी जा रही है, इसके अलावा प्रति दिन शहरी क्षेत्रों में भी राशन बांटा जा रहा है, उन्होंने बताया कि अभी तक संस्था के द्वारा 50 टन राशन वितरित किया जा चुका है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details