उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले युवती से Facebook पर दोस्ती फिर बनाया हवस का शिकार, अरेस्ट - Dehradun News

30 अप्रैल को देहरादून की रहने वाली एक लड़की ने चौकी धारा थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : May 2, 2019, 1:33 PM IST

Updated : May 2, 2019, 3:38 PM IST

देहरादून: युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने के आरोपी को देहरादून थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के इंदिरा मार्केट से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट.

गौरतलब है कि 30 अप्रैल को देहरादून की रहने वाली एक लड़की ने चौकी धारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर ऋषभ मल्होत्रा नाम के एक लड़के ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद दोनों में रोजाना बातें होने लगीं जो बढ़ते-बढ़ते दोस्ती में तब्दील हो गई. इस दौरान युवती ऋषभ से तीन बार मिली भी थी. आरोप है कि 28 अप्रैल को ऋषभ मल्होत्रा उसे बातचीत करने के बहाने जबरदस्ती एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ जबरदस्ती और मारपीट की. साथ ही इस घटना का जिक्र किसी से करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़िता की शिकायक रे बाद पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी. कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि आरोपी ऋषभ मल्होत्रा स्मैक का आदी है और लड़कियों को फेसबुक से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाता था. आरोपी पहले भी दो लड़कियों के साथ छेड़खानी कर चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.

Last Updated : May 2, 2019, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details