उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में सेना का जवान गंगा में कूदा, एसडीआरएफ कर रही है तलाश - सेना का जवान गंगा में कूदा

ऋषिकेश में कोडियाला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के एक जवान के गंगा में कूदने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे परिजन घर ले जा रहे थे. इसी बीच उसने मौका देख गंगा में कूद मार दी. ये देखकर साथ के अन्य लोग घबरा गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 4, 2023, 12:26 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे (Rishikesh Badrinath Highway) पर कोडियाला के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के एक जवान ने देर रात गंगा में छलांग (Army soldier jumps into Ganga) लगा दी. सूचना मिलने पर बयासी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. मगर रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका. आज एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर (Rishikesh SDRF search operation) सेना के जवान की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि सेना के जवान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू में तैनात गैरसैंण निवासी 24 वर्षीय सेना के जवान राहुल लखेड़ा की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं चल रही थी. इसलिए सेना के अधिकारियों ने राहुल लखेड़ा को उसके घर भेजने के लिए ऋषिकेश बीटीसी परिसर में ममेरे भाई राजेश गौड़ के सुपुर्द कर दिया. राजेश कार बुक करके राहुल को गैरसैंण ले जाने के लिए निकला. ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कोडियाला (Kodiala Near Rishikesh Badrinath Highway) के निकट राहुल यूरिनल के लिए कार रुकवा कर नीचे उतर गया. जिसके बाद राहुल कार में बैठने के लिए तैयार नहीं हुआ.
पढ़ें-उत्तराखंड: युवक ने टिहरी बांध के डोबरा चांठी पुल से लगाई छलांग, 25 मिनट तैरता रहा, ऐसे बची जान

समझाने के बावजूद राहुल कार से पैदल ही दूर जाने लगा और कुछ ही दूरी पर जाकर राहुल ने गंगा में छलांग लगा दी. गंगा में छलांग लगाते ही अन्य लोगों के हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद राजेश गौड़ ने तत्काल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही व्यासी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम (Byasi Police and SDRF team) घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन चलाना संभव नहीं हुआ. एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर राहुल की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details