उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परेड के दौरान हार्ट अटैक से जवान की मौत, विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि - देहरादून न्यूज

देहरादून में परेड के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक हवलदार की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

परेड के दौरान जवान की मौैत

By

Published : Dec 8, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 2:26 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून में पीटी परेड के दौरान रायवाला के रहने वाले हवलदार पूर्ण बहादुर क्षेत्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं, खबर सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष मृतक जवान के घर पंहुचे और उनके परिवार को ढांढस बंधाया.

पढ़ें-पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता था राजस्थान का युवक, एम्स ने दी नई जिंदगी

दरअसल, आज सुबह बहादुर क्षेत्री अभ्यास कर रहे थे तभी अचानक दिल का दौरा पड़ने से वह ग्राउंड पर गिर गए. जिसके बाद जवानों ने तुरंत उनको मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनका निधन हो गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को आज उनके घर पहुंचाया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने उनको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

मृतक जवान को विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

Last Updated : Dec 17, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details