उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छुट्टी लेकर घर आ रहा सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, तलाश जारी - missing army personnel

आईएसबीटी चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने बताया कि सेना के जवान का नाम भजन सिंह (24) है, जो जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात हैं. मूलरूप से पैठाणी पौड़ी के रहने वाले भजन सिंह तीन फरवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे.

army-personnel
फौजी भजन सिंह

By

Published : Feb 21, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 11:00 AM IST

देहरादून:जम्मू कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आ रहा एक सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में देहरादून से लापता हो गया है. परिजनों ने आईएसबीटी पुलिस चौकी में जवान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

आईएसबीटी चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल ने बताया कि सेना के जवान का नाम भजन सिंह (24) है, जो जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात हैं. मूलरूप से पैठाणी पौड़ी के रहने वाले भजन सिंह तीन फरवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे. वो सात फरवरी को देहरादून पहुंचे.

जानकारी के अनुसार भजन सिंह जम्मू कश्मीर ड्यूटी पर तैनात था. इसी फरवरी माह के पहले हफ्ते वह अपनी यूनिट से छुट्टी लेकर पौड़ी गढ़वाल अपने घर के लिए निकला था. पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को भजन सिंह देहरादून ISBT पहुंचा. जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने फौजी भजन सिंह के फोटो को अलग-अलग स्थानों में चस्पा कर तलाश और छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें:उत्तराखंड के चमोली जल प्रलय में लापता 30 मजदूरों के परिजनों की हुई DNA सैम्पलिंग

थाना पटेल नगर पुलिस के मुताबिक लापता फौजी के परिजनों द्वारा बताया गया कि भजन सिंह के छुट्टी लेकर घर आने की सूचना उन्हें नहीं थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश जारी है.

Last Updated : Feb 21, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details