देहरादून: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इस बार पासिंग आउट परेड में जीसी के कंधों पर उनके अभिभावक स्टार नहीं लगा पाये. कोरोना संक्रमण के कारण जीसी के अभिभावक इस महत्वपूर्ण मौके पर शामिल नहीं हो सके. ऐसे में इस बार पास आउट होने वाले जीसी के कंधों पर IMA एकेडमी के सीनियर अधिकारी और खास तौर पर इस बार परेड के मुख्य अतिथि रहे थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने खुद स्टार लगाकर गौरव का अनुभव करवाया.
पिपिंग सेरेमनी में पास आउट होने वाले जीसी के कंधों पर सीनियर सैन्य अधिकारियों ने अभिभावकों की भूमिका निभाते हुए स्टार सजाए. इस दौरान सीनियर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भले ही जीवन के सबसे खुशी भरे पल में परिवार वाले यहां मौजूद न हों, लेकिन इसके बावजूद देश सेवा में समर्पित इन नए सैन्य अधिकारियों के जज्बे में कोई कमी नहीं है.
पढ़ें-सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने ली IMA परेड की सलामी, नए अफसरों को दिया देश सेवा का संदेश