उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान, कहा- स्थिति नियंत्रण में है - Army Chief spoke on relations with Nepal

आईएमए की पासिंग आउट परेड की सलामी लेने आए सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने चीन के साथ चल रहे तनाव पर खुलकर बात की. सेना प्रमुख ने कहा कि चीन सीमा पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है. बातचीत की जो सीरीज शुरू हुई उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.

Army Chief's statement on Indo-China border dispute
भारत-चीन सीमा विवाद पर सेना प्रमुख का बयान

By

Published : Jun 13, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 12:35 PM IST

देहरादून: सेना प्रमुख ने आईएमए की पासिंग आउट परेड के समापन पर कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ सीमा पर स्थिति हमारे नियंत्रण में है.

आर्मी चीफ ने कहा कि हमारे बीच बातचीत की एक सीरीज हुई. इसकी शुरुआत इसी महीने 6 जून को कमांडर लेवल के अफसरों की मीटिंग से हुई. कई दौर की बातचीत के बाद हम कह सकते हैं कि सीमा पर स्थिति सामान्य है.

चीन के साथ बातचीत के सकारात्मक परिणाम आए- सेना प्रमुख

ये भी पढ़ें:देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर

सेना प्रमुख ने विश्वास जताया कि लगातार बातचीत से स्थितियां और सामान्य होंगी. सेना प्रमुख ने कहा कि चीन और भारत दोनों तरफ से डिसइंगेजमेंट किया जा रहा है. हमने नॉर्थ में गलवान रिवर से डिसइंगेजमेंट किया. हमारी बातचीत जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:गौरवशाली है आईएमए का इतिहास, पाकिस्तान को भी दे चुका है पहला आर्मी चीफ

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने भारत-नेपाल संबंधों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ हमारे मजबूत संबंध हैं. नेपाल के साथ हमारे भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंध हैं. हमारे मजबूत मानवीय संबंध भी नेपाल के साथ हैं. हमारे ये संबंध भविष्य में भी मजबूत रहेंगे.

ये भी पढ़ें:सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने ली IMA परेड की सलामी, नए अफसरों को दिया देश सेवा का संदेश

सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर में हुई घटनाओं के बारे में कहा कि पिछले हफ्ते-10 दिन में हमें वहां बड़ी सफलताएं मिली हैं. पिछले 10-15 दिन में जम्मू-कश्मीर में 15 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं.

Last Updated : Jun 13, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details