उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने की मंजूरी, शासन ने आदेश किया जारी - आश्रितों को पेंशन का लाभ मिलने लगेगा

उत्तराखंड में लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों द्वारा पेंशन की मांग के चलते आंदोलन चलाया जा रहा था. जिसकी शासन ने मंजूरी दे दी है. शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि राज्य आंदोलनकारियों की मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके आश्रितों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा.

चिन्हित आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने की मंजूरी
चिन्हित आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन देने की मंजूरी

By

Published : Apr 29, 2023, 7:05 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चिन्हित आंदोलनकारियों को लेकर शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. इसमें आंदोलनकारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को भी पेंशन दिए जाने का फैसला हुआ है. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद अब आंदोलनकारियों को इसका लाभ मिल सकेगा.

राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को मिलेगी पेंशन: उत्तराखंड में राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की पिछले लंबे समय से लंबित मांग को आखिरकार सरकार ने पूरा कर दिया है. इसके तहत अब राज्य में चिन्हित आंदोलनकारियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को पेंशन दी जा सकेगी. जारी किए गए आदेश के अनुसार राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन तक जेल जाने वाले या राज्य आंदोलन में घायल होने वाले आंदोलनकारियों से अलग ऐसे सभी चिन्हित आंदोलनकारी जिनको पूर्व में जून 2016 के आदेश के क्रम में 3100 प्रति माह और 17 दिसंबर 2021 के आदेश के क्रम में ₹4500 प्रति माह पेंशन मिल रही थी, ऐसे आश्रितों को अब आंदोलनकारी की मृत्यु की स्थिति में हर महीने पेंशन दिए जाने का फैसला किया गया है.

काफी लंबे समय चला आंदोलन: वैसे बता दें कि राज्य आंदोलनकारियों की तरफ से पहले ही आश्रितों को पेंशन दिए जाने की मांग की जा रही थी, जिस पर आदेश न होने के कारण अमल नहीं किया जा पा रहा था. हालांकि, अब भी राज्य आंदोलनकारियों की ऐसी कई मांगें हैं जिन पर फिलहाल सरकार की तरफ से फैसला नहीं लिया गया है और राज्य आंदोलनकारी पिछले लंबे समय से विशेष लाभ पाने के लिए सरकार के सामने दरख्वास्त करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:श्रीनगर नगर निगम का होगा परिसीमन, धारी देवी से लेकर उफल्डा तक होंगे 40 वार्ड

हालांकि, आदेश में यह साफ किया गया है कि आश्रित उसी स्थिति में इस पेंशन को पाने के हकदार होंगे यदि जून 2016 के अंतर्गत आदेश के तहत आंदोलनकारी को पूर्व में इसकी पेंशन का लाभ मिल रहा होगा. जारी किए गए आदेश के क्रम में गृह विभाग की तरफ से इसे मंजूरी दी गई है और अब आश्रितों को भी इस आदेश के बाद पेंशन का लाभ मिलने लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details