देहरादून:उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. जी हां... कुमाऊं परिक्षेत्र में पहला साइबर थाना स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आखिरकार स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. ऐसे में जल्द ही कुमाऊं रेंज के अंतर्गत आने हल्द्वानी शहर में सम्भवतः यह साइबर पुलिस थाना खोला जाएगा. हालांकि, यह थाना किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा, इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर ही इस विषय मे अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
उत्तराखंड में दूसरा साइबर पुलिस थाना स्थापित होगा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा कुमाऊं रेंज में खुलने वाला यह राज्य का दूसरा साइबर पुलिस थाना होगा. अभी तक राज्य में देहरादून में ही एक मात्र साइबर पुलिस थाना स्थापित था. वहीं, इससे पहले साइबर क्राइम से जुड़े मामले राज्य के हर थाना चौकी स्तर पर बने एक डेस्क में सुने जाते थे. जबकि, अधिकांश साइबर क्राइम से जुड़े बड़े मामले विशेष तौर पर साइबर थाना पुलिस उत्तराखंड एसटीएफ से मिलकर निस्तारण करती है.
ये भी पढ़े:पिथौरागढ़: 800 लीटर चोरी के डीजल के साथ पांच गिरफ्तार, एक फरार
बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया जैसे क्राइम से मिलेगी राहत
उत्तराखंड में लंबे समय से साइबर क्राइम से जुड़े मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब कुमाऊं परिक्षेत्र में बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांजेक्शन व सोशल मीडिया जैसे क्राइम संबंधी मामलों के लिए आसानी से साइबर थाने जाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए मुकदमा दर्ज कराया जा सकेगा.