उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झबरेड़ा सड़क मार्ग के लिए 3.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति, दो साल के लिए बढ़ा संस्कृति परिषद उपाध्यक्ष का कार्यकाल - 20 फरवरी को होगी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झबरेड़ा सड़क मार्ग के चौड़ीकारण के लिए 3.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है.

झबरेड़ा सड़क के चौड़ीकरण
झबरेड़ा सड़क के चौड़ीकरण

By

Published : Feb 2, 2021, 8:47 PM IST

देहरादून: आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड सरकार पूर्व में की गई घोषणाओं और योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुट गई है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कालू सिद्ध मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए 48.05 लाख की वित्तीय राशि की सहमति दे दी है. साथ ही रुड़की विधानसभा में मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक बीएम-एसडीबीसी द्वारा सड़क निर्माण एवं जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए 1.28 करोड़ की स्वीकृति के साथ ही झबरेड़ा विधानसभा के रुड़की-लाठरदेवा-झबरेड़ा मोटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने 3.76 करोड़ की वित्तीय मंजूरी दी है.

संस्कृति परिषद उपाध्यक्ष का कार्यकाल दो साल बढ़ाया

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद में नामित उपाध्यक्ष घनानंद का कार्यकाल दो साल के लिए और बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री ने परिषद का गठन करते हुए उनका कार्यकाल 8 नवंबर, 2023 तक बढ़ाने पर सहमति देते हुए परिषद की संचालन के लिए नियमावली में इसका प्राविधान को मंजूरी दी है. बता दे कि परिषद के उपाध्यक्ष का कार्यकाल 29 दिसंबर 2020 को पूरा हो गया था.

नव नियुक्त उद्यान निदेशक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में प्रदेश के नव नियुक्त उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा ने शिष्टाचार भेंट की. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने बवेजा को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि उत्तराखंड के औद्यानिकी के विकास में डॉ. बवेजा के अनुभवों का लाभ मिलेगा. बता दे कि डॉ एचएस बवेजा इससे पूर्व वाईएस परमार यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में प्रिसिंपल साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत थे.

20 फरवरी को होगी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक 20 फरवरी को होने जा रही है. इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details