उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: लंबित दारोगा से इंस्पेक्टर प्रमोशन को मिली हरी झंडी - Uttarakhand Police Promotion

पुलिस कर्मियों के पदोन्नत होने के बाद 3 साल से इंतजार कर रहे कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल से दारोगा के प्रमोशन का भी रास्ता खुल सकेगा

approval-of-promotion-process-from-inspector-to-inspector-in-uttarakhand-police
लंबित दारोगा से इंस्पेक्टर प्रमोशन को मिली हरी झंडी

By

Published : Jul 23, 2020, 8:03 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस में विभाग में लंबे समय से इंतजार कर रहे दारोगा से इंस्पेक्टर बनने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. लंबे समय से लंबित दारोगा से इंस्पेक्टर बनने वाली प्रमोशन को शासन से हरी झंड़ी मिल गई है. एक महीने से पहले ही प्रमोशन से भर्तियों का रास्ता खुल जाएगा.

शासनादेश

इन पुलिसकर्मियों के पदोन्नति को लेकर पिछले 3 सालों से विवाद का पटाक्षेप हो गया है. उत्तराखंड शासनादेश के मुताबिक अब एक महीने के भीतर ही सभी उपनिरीक्षकों को वरिष्ठता के आधार प्रमोशन का तोहफा मिलेगी. प्रोमोशन प्रक्रिया में नागिरक पुलिस व अभिसूचना तंत्र के तहत आने वाले दारोगाओं के पदोन्नति के उपरांत उनकी जगह रिक्त पदों पर भी भर्ती का रास्ता भी खुलेगा. जानकारी के मुताबिक लगभग 180 के दारोगा के रिक्त पद होंगे जिसमें प्रमोशन होने हैं.

शासनादेश
शासन का निर्णय वरिष्ठता के आधार पर ही होंगे प्रमोशनदारोगा से इंस्पेक्टर बनने को लेकर उत्तराखंड पुलिस नियमावली में संसोधन होने के बाद से ही पदोन्नति के विषय मे विवाद बना हुआ था. इस मामलें में पुलिस मुख्यालय और शासन के बीच प्रमोशन प्रक्रिया को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग तर्क पर खींचतान चल रही थी. मुख्यालय की तरफ से भर्ती होने के बाद से सीआर वाली नम्बरिंग और शासन की ओर से वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन देने की कवायद चल रही थी. अंत में 13 दिसम्बर 2019 को एक बार फिर दारोगा से इंस्पेक्टर बनने वाली प्रमोशन संसोधन सेवा नियमावली में सुधार के लिए पुलिस मुख्यालय कार्मिक द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लेते हुए अब शासन से वरिष्ठता के आधार पर ही प्रमोशन देने का आदेश दिया है.दारोगा प्रमोशन से कॉन्स्टेबल पदोन्नति का भी खुल सकता है रास्ताउधर पुलिस मुख्यालय आलाधिकारियों के मुताबिक शासन द्वारा दिये गए आदेश के मुताबिक एक महीने से पहले ही दारोगा प्रमोशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इतना ही नहीं सम्बंधित पुलिस कर्मियों के पदोन्नत होने के बाद 3 साल से इंतजार कर रहे कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल से दारोगा के प्रमोशन का भी रास्ता खुल सकेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details