देहरादून:उत्तराखंड पुलिस में विभाग में लंबे समय से इंतजार कर रहे दारोगा से इंस्पेक्टर बनने वाले पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. लंबे समय से लंबित दारोगा से इंस्पेक्टर बनने वाली प्रमोशन को शासन से हरी झंड़ी मिल गई है. एक महीने से पहले ही प्रमोशन से भर्तियों का रास्ता खुल जाएगा.
खुशखबरी: लंबित दारोगा से इंस्पेक्टर प्रमोशन को मिली हरी झंडी - Uttarakhand Police Promotion
पुलिस कर्मियों के पदोन्नत होने के बाद 3 साल से इंतजार कर रहे कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल से दारोगा के प्रमोशन का भी रास्ता खुल सकेगा
लंबित दारोगा से इंस्पेक्टर प्रमोशन को मिली हरी झंडी
इन पुलिसकर्मियों के पदोन्नति को लेकर पिछले 3 सालों से विवाद का पटाक्षेप हो गया है. उत्तराखंड शासनादेश के मुताबिक अब एक महीने के भीतर ही सभी उपनिरीक्षकों को वरिष्ठता के आधार प्रमोशन का तोहफा मिलेगी. प्रोमोशन प्रक्रिया में नागिरक पुलिस व अभिसूचना तंत्र के तहत आने वाले दारोगाओं के पदोन्नति के उपरांत उनकी जगह रिक्त पदों पर भी भर्ती का रास्ता भी खुलेगा. जानकारी के मुताबिक लगभग 180 के दारोगा के रिक्त पद होंगे जिसमें प्रमोशन होने हैं.