देहरादून: हर्रावाला में बनने जा रहे 300 बेड के कैंसर अस्पताल के लिए शासन स्तर से 10 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हो गई है.
300 बेड के कैंसर अस्पताल के लिए अपर सचिव पंकज पंवार विचारले ने आदेश जारी करते हुए स्वीकृति दे दी है. इस पर राज्यपाल ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है. देहरादून के हर्रावाला में बनने जा रहे कैंसर अस्पताल को शकुंतला रानी सरदारी लाल ओबरॉय राजकीय मेटरनिटी कैंसर चिकित्सालय के नाम से स्वीकृत किया गया है.