देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड स्कूली शिक्षा के लिए पूरे देश में मशहूर है लेकिन उच्च शिक्षा की बात की जाए तो उत्तराखंड की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. लिहाजा, राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के लिए कई कदम उठाने जा रही है. इसके तहत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पाठ्यक्रम और परीक्षा के कार्य समेत शिक्षकों की नियुक्ति पर भी सरकार ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार सैकड़ों शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा को सरकार द्वारा अधियाचन भेजा जा रहा है.
गौर हो कि बीते दिनों कुछ अभ्यर्थियों ने कला विषय के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति न निकलने पर कोर्ट में चुनौती दी थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने 2 जुलाई 2019 को सहायक अध्यापकों की भर्ती पर रोक लगा दी थी.