उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगी शिक्षकों की नियुक्ति, राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग को भेजी संस्तुति - अध्यापक की नियुक्ति

उत्तराखंड राज्य सरकार जल्द ही उच्च शिक्षा में सुधार लाने के लिए शिक्षकों के भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने वाली है, ये प्रक्रिया दिसंबर माह के अंत तक शुरू हो सकती है.

appointment of teachers
जल्द शुरू होगी शिक्षकों की नियुक्ति.

By

Published : Dec 15, 2019, 4:42 PM IST

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड स्कूली शिक्षा के लिए पूरे देश में मशहूर है लेकिन उच्च शिक्षा की बात की जाए तो उत्तराखंड की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. लिहाजा, राज्य सरकार बेहतर शिक्षा के लिए कई कदम उठाने जा रही है. इसके तहत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पाठ्यक्रम और परीक्षा के कार्य समेत शिक्षकों की नियुक्ति पर भी सरकार ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार सैकड़ों शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा को सरकार द्वारा अधियाचन भेजा जा रहा है.

जल्द शुरू होगी शिक्षकों की नियुक्ति.

गौर हो कि बीते दिनों कुछ अभ्यर्थियों ने कला विषय के पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति न निकलने पर कोर्ट में चुनौती दी थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने 2 जुलाई 2019 को सहायक अध्यापकों की भर्ती पर रोक लगा दी थी.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार पुलिस ने किए दो बड़े खुलासे, गिरोह के 4 सदस्यों सहित 2 बच्चा चोर गिरफ्तार

बीते दिनों हाईकोर्ट की डबल बेंच ने 1431 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी थी. हालांकि, वर्तमान समय में अभी भी करीब 4000 से अधिक शिक्षकों के भर्ती होने हैं. माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक नियुक्ति की नई नोटिफिकेशन पब्लिक डोमेन में आ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details