देहरादून : कोरोना संकट के बीच मार्च माह के अंतिम सप्ताह में जारी पूर्ण लॉकडाउन के बाद से ही आरटीओ दफ्तर में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनने बन्द हो गए थे. अब अनलॉक 2.0 के बीच 20 जुलाई से एक बार फिर आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नई व्यवस्था के तहत सोमवार से केवल स्थायी लाइसेंस ही बनेंगे. लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर फिलहाल रोक रहेगी.
एक दिन पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन
आरटीओ दफ्तर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई यानी सोमवार से केवल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाये जाएंगे. एक दिन में केवल 40 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए एक दिन पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद दिए गए समय पर आईटीडीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड ड्राइविंग रिसर्च) झाझरा में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. जिसके आधार पर ही स्थाई लाइसेंस जारी किया जाएगा.