उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: अब बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, एक दिन पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन

लॉकडाउन के बीच अब ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेंगे. 20 जुलाई से आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. अभी सिर्फ स्थाई लाइसेंस ही बनेंगे. ऑनलाइन आवेदन एक दिन पहले करना होगा.

Dehradun Driving License News
देहरादून ड्राइविंग लाइसेंस समाचार

By

Published : Jul 18, 2020, 10:20 AM IST

देहरादून : कोरोना संकट के बीच मार्च माह के अंतिम सप्ताह में जारी पूर्ण लॉकडाउन के बाद से ही आरटीओ दफ्तर में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनने बन्द हो गए थे. अब अनलॉक 2.0 के बीच 20 जुलाई से एक बार फिर आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नई व्यवस्था के तहत सोमवार से केवल स्थायी लाइसेंस ही बनेंगे. लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर फिलहाल रोक रहेगी.

एक दिन पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन

आरटीओ दफ्तर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई यानी सोमवार से केवल स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस ही बनाये जाएंगे. एक दिन में केवल 40 आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए एक दिन पूर्व ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद दिए गए समय पर आईटीडीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग एंड ड्राइविंग रिसर्च) झाझरा में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. जिसके आधार पर ही स्थाई लाइसेंस जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक


लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस की अवधि फरवरी 2020 में खत्म हो चुकी है और वह अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं कर सके तो ऐसे लोग भी 30 सितबर से पहले लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

लाइसेंस बनाने के लिये ध्यान रखें मुख्य बातें

  • 20 जुलाई से बनने लगेंगे ड्राइविंग लाइसेंस
  • अभी सिर्फ स्थाई लाइसेंस ही बनेंगे
  • लर्निंग लाइसेंस के लिये अप्लाई नहीं कर सकते हैं
  • एक दिन में सिर्फ 40 ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिये एक दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा
  • आईटीडीआर झाझरा में ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा
  • ड्राइविंग टेस्ट के बाद ही लाइसेंस मिलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details