देहरादून:भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए इंस्पायर अवॉर्ड मानक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत इस वर्ष राज्य के सभी 13 जनपदों के लिए 40 हजार गुणवत्तायुक्त नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
गौरतलब है कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों के ऐसे मौलिक विचारों और नवप्रवर्तन (innovative ideas) को आमंत्रित किया गया है, जो समाज की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करने में मददगार साबित हों. इसके अतिरिक्त घरेलू कार्यों और मजदूरों, किसानों के श्रम की जरूरत को कम करने और उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने में भी उपयोगी हों.
इस कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को प्रोटोटाइप निर्माण के लिए ₹10 हजार की धनराशि सीधे खातों में हस्तांतरित की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें जिले और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर छात्रों को चकोरा साइंस एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत जापान भ्रमण का अवसर भी दिया जाएगा.