देहरादून:देश के सर्वोच्च नागरिक पद्म पुरस्कारों को लेकर शिक्षा विभाग अब हरकत में आया है जबकि पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अप्रैल 2020 में ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है. 16 अगस्त तक सभी कॉलेजों से पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने को कहा है.
गौर हो कि पद्म पुरस्कारों में तीन श्रेणियां हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. हर साल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर गणमान्य लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. ऐसे में गणतंत्र दिवस 2021 के लिए राज्य सरकार को केंद्र गृह मंत्रालय को आगामी 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने हैं. उत्तराखंड शासन के शिक्षा अनुभाग ने 24 जून को उच्च शिक्षा निदेशालय को आवेदन जुटाने का आदेश दिया.