देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. जिसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए स्टाफ की भर्ती की जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते बेरोजगारों में खौफ देखने को मिल रहा है. जबकि, सूबे में बेरोजगारों की संख्या काफी ज्यादा है. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कम आवेदन मिल रहे हैं.
दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. जबकि, 100 स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी के लिए 20 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. वहीं, उपनल और पीआरडी से इन पदों को भरने के लिए आवेदकों की लिस्ट भी मांगी गई है, लेकिन मेडिकल स्टाफ के लिए दून मेडिकल कॉलेज में आवेदकों की संख्या काफी कम देखने को मिल रहा है. हालांकि, स्वास्थ्य महकमा जरूरी पदों को भरने की दिशा में जुटा हुआ है.